गहलोत और शेखावत आमने-सामने, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को फिर लिया आड़े हाथ

Jodhpur: The fight between the Chief Minister and the Union Minister, there was a barrage of statements from both the sides!

राजस्थान तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:39 AM)

follow google news

Read more!

संजीवनी घोटाले को लेकर सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच वार-पलटवार का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गहलोत ने एक बार फिर शेखावत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस आदमी की पोल खुल चुकी है. सरकार गिराने के वक्त जो वॉयस रिकॉर्ड हुई वो इन्हीं की है. इसके बावजूद वह सैंपल नहीं देना चाहते और बहानेबाजी कर रहे हैं.

Jodhpur: The fight between the Chief Minister and the Union Minister, there was a barrage of statements from both the sides!

    follow google newsfollow whatsapp