अर्जुनराम को लपेटने के चक्कर में कैलाश मेघवाल ने खोली BJP की पोल! जानें

‘Kailash Meghwal exposes BJP’s factionalism while trying to impersonate Arjunram’!

राजस्थान तक

14 Sep 2023 (अपडेटेड: 14 Sep 2023, 04:18 PM)

follow google news

Read more!

Kailash Meghwal suspended: राजस्थान (rajasthan news) में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही पार्टियों में फूट भी दिखने लगी है. ताजा मामला बीजेपी में सामने आया है जहां दिग्गज नेता विधायक कैलाश मेघवाल (kailash meghwal) को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (arjun meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद कैलाश मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े आरोप लगाए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अर्जुन मेघवाल पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. कैलाश मेघवाल ने बीजेपी में चल रही गुटबाजी को भी सबके सामने लाकर रख दिया है.

बीजेपी की गुटबाजी पर कैलाश मेघवाल ने खोले कई राज!

कैलाश मेघवाल ने कहा कि बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक गुटबाजी में बंटी हुई है. पार्टी में वसुंधरा खेमे से लेकर सतीश पूनिया गुट, राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी के अपने अलग-अलग गुट बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुन कर खत्म किया जा रहा है. मेघवाल ने बताया कि मैं वसुंधरा गुट का ही माना जाता हूं और मैं कभी पार्टी में हीरो हुआ करता था लेकिन अब मैं पार्टी में जीरो हो गया हूं. भाजपा की 4 यात्री निकल रही है लेकिन मुझे साइडलाइन कर दिया.

‘Kailash Meghwal exposes BJP’s factionalism while trying to impersonate Arjunram’!

    follow google newsfollow whatsapp