राजस्थान में पूर्वी राजस्थान की कई सीटों पर आज मतदान है. कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट (Sachin Pilot) पूरा दमखम दिखा रहे हैं तो वहीं, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) पर अपने गढ़ में बीजेपी के लिए सीटें जीतना चुनौती है. दौसा (Dausa) में भी मुकाबला काफी दिलचस्प है.
ADVERTISEMENT
जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मुरारीलाल मीणा कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा टक्कर दे रहे हैं. इस सीट को बीजेपी की झोली में डाने के लिए किरोड़ीलाल मीणा पूरा दमखम झोंक रहे हैं.
बीजेपी के मंत्री क्षेत्र में लगातार सभाएं और दौरे कर रहे हैं. इधर, आज 19 अप्रैल को मतदान के दिन एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां दौसा के झेरा गांव में किरोड़ीलाल मीणा महिलाओं के बीच पहुंचे तो उन्होंने यहां डांस किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. दौसा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.88 फीसदी वोटिंग हुई. क्षेत्र के बांदीकुई में 23.02%, बस्सी 24.10%, चाकसू 23.58%, दौसा 20.48%, लालसोट 16.20%, महुवा 20.17%, सिकराय 20.04% और थानागाजी में 19.51% मतदान हुआ.
ADVERTISEMENT
