Asha से Kirodi की अपील, ‘मत लड़ो चुनाव, मैं सबके सामने माफी मांगने को तैयार हूं’! Video Viral

Kirodi’s appeal to Asha, ‘Don’t contest elections, I am ready to apologize in front of everyone’! Video Viral

राजस्थान तक

• 12:07 PM • 09 Nov 2023

follow google news

Read more!

क्या किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव में हार का डर हो गया है। क्या किरोड़ी बाबा सवाई माधोपुर में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.. और क्या इस बार सवाई माधोपुर की सीट बीजेपी के हाथ से निकल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाबा ने खुल्लम खुल्ला बीजेपी से बागी हुई आशा मीणा से चुनाव ना लड़ने की अपील की है।

आपको बताएं कि इस बार बीजेपी किसी भी हाल में राजस्थान में सरकार बनाना चाहती है। नतीजा ये कि पार्टी ने इसके लिए कई सांसदों सहित हेवीवेट नेताओं को मैदान में उतारा है। सवाई माधोपुर में भी यही हुआ.. सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने उम्मीदवार बना दिया। जिसके बाद आशा मीणा ने बगावत कर दी.. और सवाई माधोपुर से निर्दलीय पर्चा भर दिया। वहीं कांग्रेस से दानिश अबरार मैदान में हैं। ऐसे में किरोड़ी बाबा का ये बयान कई सवाल खड़े कर रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही कि क्या आशा मीणा के उतरने से किरोड़ी लाल मीणा को अपनी जीत पर शक हो गया है। हालांकि कई जानकर कह रहे हैं किरोड़ी बाबा इस बयान के जरिए मीणा समुदाय को साधने की कोशिश कर रहे हैं। मतलब एक तीर से दो निशाना।

Kirodi’s appeal to Asha, ‘Don’t contest elections, I am ready to apologize in front of everyone’! Video Viral

    follow google newsfollow whatsapp