क्या फिल्मों में दिखेंगी Miss India नंदिनी गुप्ता? उन्होंने खुद दिया इस सवाल का जवाब

Kota: Miss India Nandini Gupta arrived in her city looking different!

राजस्थान तक

02 May 2023 (अपडेटेड: 03 May 2023, 06:47 AM)

follow google news

Rajasthan News: इस साल मिस इंडिया का खिताब पाने वाली राजस्थान की बेटी नंदिनी गुप्ता अपने गृह जिले कोटा पहुंचीं तो अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला. कोटा पहुंचने पर नंदिनी गुप्ता की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई. अपना भव्य स्वागत देख नंदिनी भी खुशी से फूली नहीं समा रही थीं.

Read more!

मीडिया से बात करते हुए मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने अपनी खुशी का इजहार भी कर दिया. कोटा पहुंचने पर नंदिनी गुप्ता का स्कूल के बच्चों ने भी भव्य सत्कार किया. नंदिनी कार में बैठकर अपने शहर में घूम रही थीं, और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर जमा हो रहे थे.

नंदिनी गुप्ता कहती हैं कि अपनी इस कामयाबी से वो बेहद खुश हैं, नंदिनी ने बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने का संदेश भी दिया. उन्होंने बताया कि कामयाबी के इस शिखर पर पहुंचने के बाद अब उनकी अगली मंजिल बॉलीवुड ही होगी. अगर मौका मिला तो बॉलीवुड में भी नंदिनी अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी.

Kota: Miss India Nandini Gupta arrived in her city looking different!

    follow google newsfollow whatsapp