Kota: सरकार के काम काज पर क्या बोली रामगंजमंडी विधानसभा की पब्लिक ? Rajasthan Tak Chaupal

Kota: What did the public of Ramganjmandi assembly say on the work of the government? Rajasthan Tak Chaupal

राजस्थान तक

• 04:00 AM • 16 Jul 2023

follow google news

Read more!

रामगंजमंडी सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और इस पर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के मदन दिलावर विधायक हैं। यह सीट एससी रिजर्व है हालांकि पहले इस पर प्रहलाद गुंजल विधायक रह चुके हैं। उस समय यह सीट रिजर्व नहीं थी, जब SC रिजर्व हुई तो दो बार चंद्रकांता यहां से विधायक रही और इस बार मदन दिलावर यहां से विधायक हैं जो भी भारतीय जनता पार्टी के हैं मतलब यह सीट लगातार भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में रही है और एक बार भी जिस प्रकार से हर मुद्दे के अंदर मदन दिलावर की सक्रियता नजर आती है हर मुद्दों को उठाकर वह थाने और कोर्ट पहुंच जाते हैं अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते हैं। हाल ही में मदन दिलावर कोटा के घुमक्कड़ जाति के गाड़िया लोहार ,नट, बागरिया आदि तमाम पिछड़ी जाति के बच्चों को चार दिवसीय भ्रमण पर ले जाकर और काफी और भी वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। तो ऐसे में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के काबिज होने के पूरे आसार हैं।

Kota: What did the public of Ramganjmandi assembly say on the work of the government? Rajasthan Tak Chaupal

    follow google news