Gangster Kala Jathedi Shaadi: जिन हाथों में कभी गोली-बंदूक और रिवॉल्वर होते थे, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (lady don anuradha choudhary marriage) के उन हाथों में आज काला जठेड़ी के नाम की मेहंदी लगी है. आपने ऐसी शादी ना पहले कभी देखी होगी ना सुनी होगी और ना ही आपने कभी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को इस रूप में देखा होगा. राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की दुल्हन बन गई है. लेकिन ये सब हुआ पुलिस की भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच. इलाके में चारों और घूमती बख्तरबंद गाड़ियों और 4 राज्यों की पुलिस की पैनी नजर के बीच दोनों ने सात फेरे लिए.
ADVERTISEMENT
यह भी देखें:
VIDEO: गैंगस्टर आनंदपाल-राजू ठेहट की दुश्मनी पर पहली बार बड़ा खुलासा, लेडी डॉन अनुराधा ने खोले कई बड़े राज
शादी करने के लिए कुख्यात गैंगस्टर दूल्हा संदीप ऊर्फ काला जठेड़ी (kala jathedi) 6 घंटे के पैरोल पर जेल से बाहर आया. लाल जोड़े में तैयार अनुराधा खुद काला जठेड़ी के स्वागत में खड़ी थी. दिल्ली के द्वारका में हुई इस हाई प्रोफाइल शादी में महज 200 मेहमानों को आने की इजाजत थी. बिना चेकिंग के ना तो अनुराधा के परिवार वाले और ना ही काला जठेड़ी के लोगों को शादी वाली जगह पर एंट्री थी. क्योंकि इस शादी पर जितनी पुलिस और मीडिया की नजरें थी उससे कहीं ज्यादा अनुराधा और संदीप अपने दुश्मनों के टारगेट पर थे.
ADVERTISEMENT