Delhi-Mumbai Express Way पर नेता प्रतिपक्ष Tikaram Jully का हुआ एक्सीडेंट, अब हेल्थ को लेकर आया नया अपडेट

Tikaram Jully : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का बुधवार रात एक्सीडेंट हो गया.

राजस्थान तक

06 Jun 2024 (अपडेटेड: 06 Jun 2024, 01:46 PM)

follow google news

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (tikaram jully) की कार का बुधवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट (Rajasthan Accident News) हो गया. दरअसल, अचानक नीलगाय सामने आ गई थी जिससे कार के एयरबैग खुल गए. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. इलाज के लिए टीकाराम जूली को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब टीकाराम जूली अलवर से जयपुर जा रहे थे. हादसे में जूली के बायें हाथ में फ्रैक्चर आया है. हाथ के फ्रैक्चर का एक्स-रे करवाने के बाद प्लास्टर करवा कर वह जयपुर के लिए रवाना हो गए. हादसे के दौरान उनके साथ बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव, पीएसओ और चालक भी मौजूद थे.

 

 

हादसे की सूचना मिलने पर मुरारीलाल मीणा पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना पर मिलने के बाद दौसा के नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे. हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर उनकी कार के आगे अचानक नील गाय आ गई थी जिसके बाद हादसा हो गया. गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुलने से उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई.

    follow google newsfollow whatsapp