भागते हुए तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकराया लेपर्ड, 10 सेकंड तक सड़क पर पड़ा रहा, CCTV में कैद हुई घटना

Leopard Collided With A Car: राजस्थान में एक लेपर्ड भागते समय तेज रफ्तार कार से टकरा गया जिसका वीडियो सामने आया है.

भारत भूषण जोशी

follow google news

Leopard Collided With A Car: राजस्थान में एक लेपर्ड भागते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकरा गया जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क क्रॉस करते समय एक लेपर्ड भागते समय स्कॉर्पियो से टकरा गया. करीब 10 सेकंड तक वह सड़क पर ही बैठा रहा फिर सड़क के दूसरी तरफ चला गया. पूरी घटना हाईवे पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

Read more!

यह घटना पाली जिले के बाली में 24 फरवरी की रात की है. रात करीब 9 बजे एक लेपर्ड सड़क क्रॉस कर भागते हुए दूसरी ओर झाड़ियों में चला गया. लेकिन वह फिर से सड़क क्रॉस करने की कोशिश करता है और स्कॉर्पियो से टकरा जाता है.

लेपर्ड को तलाशने में जुटा वन विभाग

जहां लेपर्ड और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई वहां से वन विभाग का हेड क्वार्टर एक किमी दूर है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और लेपर्ड की लोकेशन ट्रेस कर उसकी हालत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. लेपर्ड के पैरों के चिह्न के आधार पर वन विभाग की टीम उसे खेतों में तलाश रही है. 

    follow google news