Rajasthan: पहले चरण में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी? अमित शाह ने पहले ही बता दिया रिजल्ट!

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की विजय शंखनाद रैली भीलवाड़ा के जहाजपुर में हुई.

राजस्थान तक

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 03:24 PM)

follow google news

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit shah) की विजय शंखनाद रैली भीलवाड़ा (Bhilwara) के जहाजपुर में हुई. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव स्पष्ट रूप से 2 खेमों में बंटा हुआ है. एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी ओर, 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेन्द्र मोदी हैं. ये राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं. प्रियंका गांधी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं. दूसरी ओर, 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी हैं. 

Read more!

अमित शाह ने बयान दिया "कल पहले चरण का चुनाव था. रिजल्ट बता दूं, किसी को बताना मत. राजस्थान की 12 की 12 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं. राजस्थान हैट्रिक करके तीसरी बार सभी 25 सीटें नरेन्द्र मोदीजी को देने जा रहा है."

उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ट्रस्ट ने कांग्रेस के नेताओं को निमंत्रण भेजा, लेकिन अपने वोटबैंक के लालच के कारण कांग्रेस रामलला के दर्शन करने भी नहीं गए. जो लोग वोटबैंक के लालच के कारण रामलला के दर्शन नहीं करते हैं, उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

"भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा"

साथ ही कांग्रेस को घेरते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर और पूर्वोत्तर में शांति लाकर और नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर पहुंचाकर मोदीजी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया. हम विश्व में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, मोदी जी के कार्यकाल में हम अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. तीसरी बार आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. ये मोदी की गारंटी है.

    follow google news