Video: बीजेपी MLA मदन दिलावर से भिड़ गए मौलाना, बोले- हिंदू धर्म हमपर नहीं थोप सकते

मदन दिलावर के आदेश पर जमीयत ए उलेमा के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल वाहिद ने कहा- किसी दूसरे धर्म की मान्यताओं को किसी अन्य धर्म या व्यक्ति पर धोपा नहीं जा सकता है.

राजस्थान तक

13 Feb 2024 (अपडेटेड: 13 Feb 2024, 03:50 PM)

follow google news

Read more!

मदन दिलावर के आदेश पर जमीयत ए उलेमा के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल वाहिद ने कहा- किसी दूसरे धर्म की मान्यताओं को किसी अन्य धर्म या व्यक्ति पर धोपा नहीं जा सकता है. हर आदमी अपने विचार के मुताबिक काम करने के लिए स्वतंत्र है. सूर्य नमस्कार है, सरस्वती वंदना है या राष्ट्रगीत वंदे मातरम है ये सारी हिंदू धर्म की मान्यताएं हैं. सूर्य नमस्कार हिंदू धर्म का है जिसमें ऐसी क्रियाएं और श्लोगन हैं जिनके जरिए से इबादत का रूप मिलता है. इस्लाम धर्म में केवल अल्लाह की इबादत होती है. सूर्य की नहीं. किसी को सूर्य नमस्कार के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. वहीं मदन दिलावर का कहना है कि हम इस बार सूर्य भगवान का जन्मदिन जोर-शोर से मना रहे हैं यानी सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. सूर्य सप्तमी को सूर्य भगवान का जन्मदिन है.

‘Maulana clashed with Madan Dilawar, you cannot impose Hindu religion on us’!

    follow google newsfollow whatsapp