ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक,पायलट,डोटासरा,रंधावा के साथ सारे नेता,कांग्रेस की युनाइट पिक्चर ! Jaipur

Meeting of block presidents, Pilot, Dotasara, Randhawa along with all the leaders, Unite picture of Congress! Jaipur

राजस्थान तक

• 02:07 PM • 13 Jul 2023

follow google news

Read more!

जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की एकता की आज बड़ी ही विहंगम तस्वीर नजर आई। ये मौका था ब्लॉक अध्यक्षों बैठक का, जहां सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी रंधावा जी मंच पर आसीन थे, तमाम ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक को देखकर भला अब कौन कह सकता है कि कांग्रेस में गुटबाज़ी है। दिल्ली दरबार से आलाकमान ने राजस्थान के नेताओं को जो मैसेज दिया था उसका असर जयपुर में साफ दिखा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, बीडी कल्ला के साथ ही लंबे अरसे बाद प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी साथ दिखे। बैठक में सचिन पायलट ने भाषण देते हुए एकजुटता का संदेश दिया और 2023 की जीत का फॉर्मूला भी सबके सामने रखा।

Meeting of block presidents, Pilot, Dotasara, Randhawa along with all the leaders, Unite picture of Congress! Jaipur 

    follow google newsfollow whatsapp