मेघवाल ने लगाया मोदी-शाह पर मॉब लिंचिंग का आरोप, कहा-‘ये तो चुनाव में धर्म का सहारा लेते हैं’

Meghwal accused Modi-Shah of mob lynching, said- ‘They take support of religion in elections’

राजस्थान तक

12 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:32 AM)

follow google news

Read more!

हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, एक दिवसीय दौरे पर रविवार को नोहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां जलदाय विभाग में 16 करोड़ 77 लाख की, लागत से बनने वाली, महत्वकांक्षी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा मंत्री ने एक करोड 60 रुपए की लागत से, नवनिर्मित नगर पालिका भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने राज्य सरकार की, योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ पहुंच रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाकर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है, उनको विकास से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी जाति-धर्म को साथ लेकर चलती है, गोविंद राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर मॉब लिंचिंग के गंभीर आरोप भी लगाए, उन्होंने पिछले साढे 4 सालों में, हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की है, जिनके माध्यम से, प्रदेश की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से अब चुनाव के समय में ईडी द्वारा कार्रवाई करवाई जा रही है उसका जवाब जनता बेहतर ढंग से देगी जिस तरह से कर्नाटका में ईडी पहुंची थी वहां भाजपा का सफाया हो गया, और कांग्रेस को जीत मिली है । उसी तरह राजस्थान में भी ईडी का जवाब जनता अपने वोटों से देगी।

Meghwal accused Modi-Shah of mob lynching, said- ‘They take support of religion in elections’

    follow google newsfollow whatsapp