Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई थी. मेरे पास रिकार्डिंग भी पड़ी होगी. फिर उन्होंने कहा कि पशु बेचे-खरीदे जा सकते है इंसान नहीं. आखिर ये बात कहने की उनके दिल में क्या मंशा थी. गहलोत-पायलट की सुलह के बाद इस तरह की बयानबाजी कर आखिर गोविंद मेघवाल क्या कहना चाहते हैं. वो भी तब जब उस मीटिंग में राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद हों.
ADVERTISEMENT
गोविंद राम मेघवाल के इस बयान के बाद अब फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि एक रणनीति के तहत माहौल को खराब करने के लिए अब ये सब बयान बाजी हो रही है.
आपको बता दें कि शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने बीकानेर में तीन सीटें जीती थी. इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन मंत्री और 4 बोर्ड निगम जिम्मेदारी देकर मंत्री का दर्जा दिया है.
Minister Govind Meghwal said that an attempt was made to buy me too.
ADVERTISEMENT