Rajasthan: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने CM भजनलाल शर्मा के सामने कह दी राजनीति छोड़ने की बात!

Kirodi lal meena : टोंक में सीएम भजनलाल शर्मा (CM bhajan lal sharma) की मौजदगी में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस शर्त पर राजनीति छोड़ देने का दे दिया बयान.

राजस्थान तक

01 Jul 2024 (अपडेटेड: 01 Jul 2024, 06:08 PM)

follow google news

लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में बीजेपी ने दौसा लोकसभा सीट (dausa lok sabha seat) सीट गवां दिया. इसके बाद राजस्थान की सियासत कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (dr. kirodi lal meena) के चुनाव परिणाम आने से पहले दिए एक बयान को लेकर गरमा गई. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की. अभी ये मामला पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ और किरोड़ी लाल मीणा ने इस बार इस्तीफे से एक कदम आगे बढ़कर राजनीति से ही सन्यास लेने की बात कह डाली. 

Read more!

ध्यान देने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि यदि दौसा में बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा हार जाएंगे तो वो इस्तीफा दे देंगे. इधर दौसा में बीजेपी के हारते ही विपक्ष किरोड़ी लाल मीणा पर हमलावर हो गया और इस्तीफे की मांग करने लगा. 

CM भजनलाल शर्मा के सामने कही राजनीति छोड़ने की बात

टोंक में सीएम भजनलाल शर्मा (CM bhajan lal sharma) की मौजदगी में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर कोई 5 वर्ष में सुखबीर जौनापुरिया को पराजित करने वाले हरीश मीणा के मोबाइल नंबर और ठिकाना भी कोई बता दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जौनापुरिया के लिए कहा कि वे सांसद रहे और 10 साल तक आपकी खूब सेवा की, लेकिन आपने पता नहीं किन लोगों के बहकावे में आकर उन्हें हरवा दिया. 

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे पीएचईडी मंत्री हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने वाले हैं. मंत्री हीरालाल नागर का ऊर्जा विभाग भी अगले डेढ़ वर्ष में इस तरह की व्यवस्था कर देगा कि किसानों को चौबीसों घंटे बिजली मिल सकेगी.

    follow google newsfollow whatsapp