राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर भड़के मंत्री मुरारीलाल, इस बात से की मोदी सरकार की तुलना, जानें

Murari fielded for Rahul, raged on BJP

राजस्थान तक

04 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:46 AM)

follow google news

Read more!

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म किए जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी के नेता देशभर में राहुल गांधी के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री और सचिन पायलट खेमे के नेता मुरारी लाल मीणा ने भी एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और बीजेपी पर खूब हमले किए। मुरारी लाल मीणा ने केन्द्र की मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से कर डाली। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जिस तरह से देश की आजादी के लिए जंग लड़ने वालों को उस वक्त अंग्रेज उठाकर जेलों में डाल देते थे, उसी तरह अब मोदी की सरकार के खिलाफ बोलने वालों के पीछे भी ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई पड़ जाती है। मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जानबूझकर राहुल गांधी को मोदी सरकार की ओर से परेशान किया जा रहा है, उनपर बेबुनियाद केस लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता और कार्यकर्ता कभी इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा, वो राहुल गांधी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।   

Angered by the termination of Rahul Gandhi’s membership of the Parliament, leaders of the Congress party are coming forward openly for Rahul Gandhi across the country. Murari Lal Meena, a minister in the Rajasthan government and leader of the Sachin Pilot camp, also made a lot of attacks on the Modi government and the BJP in a press conference. Murari Lal Meena compared the Modi government at the Center with the British rule. Murari Lal Meena said that the way the British used to pick up those who fought for the freedom of the country and put them in jail, in the same way now ED, Income Tax and CBI are going after those who speak against Modi’s government. . Murari Lal Meena said that Rahul Gandhi is being deliberately harassed by the Modi government, an attempt is being made to frame him with baseless cases, but no Congress leader and worker will ever tolerate this. He is ready to do anything for Rahul Gandhi.

    follow google newsfollow whatsapp