पायलट का नाम लिए बिना मंत्री रामलाल जाट ने बता दिया देशभर में बीजेपी की जीत का कारण! देखें Video

Minister Ramlal Jat’s sharp allegations on Sachin Pilot without naming him!

राजस्थान तक

01 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:42 AM)

follow google news

Read more!

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने इशारों में सचिन पायलट खेमे पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस में अनुशासन की कमी का मुद्दा उठाया है।

मंत्री ने बीजेपी की जीत के पीछे अनुशासन को कारण बताया है। रामलाल जाट ने पायलट कैंप पर निशाना साधते हुए कहा- पार्टी ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, उसे डिस्टर्ब करने की जगह उसे सपोर्ट करें। ऐसा नहीं हो कि बेवजह की बयानबाजी करके उसे डिस्टर्ब किया जाए।

रामलाल जाट ने इशारों में पायलट खेमे पर हमला करते हुए कहा- हमारी सरकार के खिलाफ बोल कर दो लाइन राहुल गांधी के पक्ष में बोल जाते हैं।

यहां का विरोध करके दो लाइन पर हाईकमान की तारीफ में बोल जाते हैं। इससे उनका काम हो जाता है। इससे सरकार भी नहीं आए, नेता इस तरह का दोगलापन करते हैं। यह गलत तरीका है।

रहना है तो कांग्रेस में रहो, कांग्रेस में काम करना है तो काम करो। साथ लेकर चलें, सबको पद मिलेगा।

Minister Ramlal Jat’s sharp allegations on Sachin Pilot without naming him!

    follow google news