राजस्थान को लेकर मोदी का मेगा-प्लान, 80 सीटों का फॉर्मूला, गहलोत के गेम के आगे टिक पाएगी बीजेपी?

Modi’s mega-plan regarding Rajasthan, 80 seats formula, will BJP be able to stand in front of Gehlot’s game?

राजस्थान तक

• 12:27 PM • 27 Jun 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान के चुनावी दंगल में कूदने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने अपने बड़े प्लान तैयार कर लिए हैं।और इसी के तहत अब बीजेपी लगभग 80 सीटों पर बड़ा गेम चेंज करने की तैयारी के मिशन में जुटी है। और इसी के तहत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे के बाद तमाम दूसरे बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे होने जा रहे हैं।28,29 और 30 को राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और अमित शाह राजस्थान में अपनी चुनावी हुंकार भरेंगे।

और इसी हुंकार से मेवाड़, मारवाड़ और पूर्वी राजस्थान को साधने की तैयारी करेंगे। इसके लिए 28, 29 व 30 जून को यहां पर इन नेताओं की सभाएं और दौरे होंगे. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कंधों पर ही केंद्रीय नेताओं की जनसभाओं को सफल कराने की जिम्मेदारी है. इसमें राजेंद्र राठौड़ लगातार डटे हुए हैं. जिसे लेकर पहले भी कई कांग्रेसी चुटकी ले चुके हैं की भले ही सीपी जोशी के कंधों पर राजस्थान की ज़िम्मेदारी है लेकिन फ्रंटफुट पर बैटिंग राठौड़ कर रहे हैं।

Modi’s mega-plan regarding Rajasthan, 80 seats formula, will BJP be able to stand in front of Gehlot’s game?

    follow google newsfollow whatsapp