MP Police करेगी अंजू केस की जांच, ग्वालियर से पाकिस्तान तक तार जुड़े होने की आशंका!

MP Police will investigate Anju case, there is a possibility of wire connection from Gwalior to Pakistan!

राजस्थान तक

01 Aug 2023 (अपडेटेड: 01 Aug 2023, 04:04 PM)

follow google news

Read more!

MP Police will investigate Anju case: भिवाड़ी की अंजू का यूं अचानक ही पाकिस्तान चले जाना, पाकिस्तान में अंजू की अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह की खहर आना, अंजू का पड़ोसी मुल्क में इतनी आवभगत होना. ये सब महज़ इत्तेफाक है या फिर कोई इंटरनेशनल साजिश. कहीं ऐसा तो नहीं कि अंजू के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएसआई ने कोई नया जाल बुना हो.

ये तमाम ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं. अब इन्हीं तमाम सवालों का जवाब तलाशने वाली है मध्य प्रदेश की पुलिस. अब अंजू केस की जांच एमपी पुलिस करने जा रही है.

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस की स्पेशल ब्रांच को भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू केस की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने शक जताया कि कहीं ये इंटनेशनल साजिश तो नहीं? मिश्रा ने अंजू केस में इंटनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रख कर मामले की जांच करने को कहा गया है.

    follow google newsfollow whatsapp