काटने वाले लगते हैं मेरे दांत...देख लो और चाहो तो टेस्ट करा लो, MLA मुकेश भाकर ने क्यों कही ये बात

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मचे बवाल के बाद मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आरोप है कि जब मार्शल मुकेश भाकर को बाहर ले जा रहे थे तब उन्होंने दांत काटा था.

राजस्थान तक

06 Aug 2024 (अपडेटेड: 06 Aug 2024, 09:11 PM)

follow google news

राजस्थान विधानसभा (congress MLA mukesh bhakar in rajasthan assembly) के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने खूब हंगामा किया. इस हंगामे की शुरूआत सोमवार को ही हो गई जब कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी (vasudev devnani) आमने-सामने हो गए. आसंदी की तरफ आपत्तिजनक इशारा पर पर देवनानी भड़क गए. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आरोप है कि जब मार्शल मुकेश भाकर को बाहर ले जा रहे थे तब उन्होंने दांत काटा था. वहीं मंगलवार को 6 महीने के लिए निलंबित होने के बाद मुकेश भाकर (mukesh bhakar) मीडिया के सामने आए और अपने दांत दिखाकर कहा- ये दांत काटने वाले लगते हैं. इसका टेस्ट करा लो, मैं तैयार बैठा हूं.  

Read more!

दरअसल सोमवार को मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विधानसभा में हंगामे के बाद बजट सत्र तक यानी मंगलवार तक मुकेश भाकर को विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव दिया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसका ऐलान करते हुए मार्शल को आदेश दिया कि वे विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर ले जाएं. 

मुकेश भाकर का आरोप है कि वे (बीजेपी) कहते हैं कि मैंने दांत काटा. इन्हें तो बातें बनानी है. इन लोगों ने कांग्रेस की महिला विधायकों के साथ बदतमीजी की उसका कुछ नहीं है. 

यहां क्लिक करके पढ़िए क्या है पूरा मामला
 

    follow google newsfollow whatsapp