"इंडिया गठबंधन को झटका देकर बीजेपी में आने को तैयार हैं हनुमान बेनीवाल", ज्योति मिर्धा के बयान से मचा बवाल!

नागौर चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि बढ़िया जगह ढूंढो तो वहां फॉर्म हाउस बनाएंगे और जितने लोग यहां बैठे हैं उनकी छाती पर मूंग दलेंगे. 

राजस्थान तक

11 Jun 2024 (अपडेटेड: 11 Jun 2024, 05:35 PM)

follow google news

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नागौर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि बढ़िया जगह ढूंढो तो वहां फॉर्म हाउस बनाएंगे और जितने लोग यहां बैठे हैं उनकी छाती पर मूंग दलेंगे. इस प्रतिक्रिया के दौरान उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नेताजी लोगों को फोन कर करके बुला रहे हैं कि जल्दी से आकर विधायक कोष का पैसा ले जाओ, क्योंकि फिर उन्हें एमएलए पद से इस्तीफा देना पड़ जाएगा. इसे लेकर सवाल दागते हुए मिर्धा ने कहा कि जब कोष में पैसा आया ही नहीं तो फिर कहां से बांट रहे हो. 

Read more!

चुनावी हार के बाद बीजेपी (BJP) नेता ने कहा कि आज बीजेपी की स्थिति मजबूत है. आप चिंता ना करें और मजबूती से रहें. अपने लोगों के कोई काम नहीं रूकेंगे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फोन करके जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

बेनीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि ये जितने अंट-संट बयान दिए हैं कि हमने तो पार्टी बना ली. अगर हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाओ. एक बार अकेले चुनाव लड़ा था, तब जमानत जब्त हो गई थी. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की बैसाखियां लेकर के आते हो. नेताजी घुड़ालिया (घुटनों के बल) चलकर बीजेपी में होने के लिए तैयार बैठे हैं और आज भी मुख्यमंत्री से चाह रहे हैं कि किसी तरह घालमेल करके बीजेपी में घुस जाऊं. 

"नेताजी हम जब आएंगे, आपको छोड़कर भागना होगा"

मिर्धा ने कहा कि अब उन्हें जनता समझ चुकी है. उनको लगता है कि हम आज आएंगे और कल नहीं आएंगे, तो नेताजी बात ये हैं कि हम जब-जब आएंगे, आपको यहां से छोड़-छोड़ कर भागना पड़ेगा. ये आपको समझ में आ गया है, इसलिए प्रयास कर रहे हो कि सांठ-गांठ करके एनडीए में एंट्री मिल जाए.

 

    follow google newsfollow whatsapp