ADVERTISEMENT
नागौर में वन पेंशन वन रैंक वेतन विसंगति को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर पूर्व सैनिक। नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित नहेरू पार्क में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर पूर्व सैनिक अपने वेतन विसंगति को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे। पूर्व सैनिकों का कहना है की उनकी मांगें समय पर नहीं मानी जाती हैं तो वह आगामी दिनों में संसद का घेराव करेंगे। वह कितनी धूप, सर्दी,और परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में दिन रात डेट रहते हैं, फिर भी हमें हमारी मांगे मनवाने के लिए सरकार के सामने धरने पर बैठने पर बैठना पड़ता है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 133 दिनों से धरने पर बैठे हैं। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती।
Nagaur: Furious over OROP, warning of ex-servicemen’s movement to Modi and Gehlot!
ADVERTISEMENT