Rajasthan: कुर्सी से कम कुछ मंजूर नहीं! क्या पायलट को मिलेगी कमान?

Nothing less than a chair is acceptable! Will the pilot get command?

राजस्थान तक

16 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:44 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान कांग्रेस में पद और कद की लड़ाई 2018 से जारी है। कई बार ये लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंची लेकिन कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी तय नहीं कर पा रहा है की आखिरकार चुनावी साल में करना क्या है। क्योंकि एक बार फिर इस फेस वॉर के घमासान के बीच पार्टी आलाकमान फिर से सचिन पायलट को समझाने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि रंधावा के तल्ख अंदाज पर भी हाईकमान नाराजगी जता चुका है. जानकारी के मुताबिक इन सबके बीच कांग्रेस हाईकमान ने पायलट के सामने यह ऑफर रखा है कि उनको कांग्रेस की कार्यसमिति और स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया जाएगा. यही नहीं, पार्टी ने उनको कोई अच्छा रोल दिल्ली में देने की भी बात कही है. इसके अलावा उनको राजस्थान के टिकट वितरण में भी अहम भूमिका दी जाएगी.लेकिन सचिन पायलट के दिल में फिलहाल दिल्ली नहीं राजस्थान का राज है। इसलिए बताया जा रहा है कि वो इस ऑफर पर राजी नहीं हैं.

सचिन पायलट पर एक्शन का दावा करने वाले रंधावा के सुऱ भी बदल चुके हैं और संकेत दे दिये की ये मामला लंबा खींचने वाला है। इससे पहले राजस्थान के प्रभारी रह चुके अजय माकन राजस्थान में हुई बगावत के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने के चलते ही राजस्थान इंचार्ज के पद से इस्तीफा दे चुके हैं.तो दूसरी तरफ सचिन अपनी पूरी प्लानिंग पर फोकस करते हुए 17 अप्रेल को झुंझुनू और जयपुर के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस लड़ाई को देखते हुए कोई मौका नहीं छोड़ रही है। हाल ही में जलशक्तिमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहले ही कह चुके हैं की सचिन पायलट जनाधार वाले नेता है । बीजेपी के साथ चलने को तैयार हो तो बाहें पसारकार उनका स्वागत करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह भी भरतपुर में कह चुके हैं की कांग्रेस में पायलट साहब आप कुछ भी कर लो आपको नं नहीं आएगा। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं है की क्या बीजेपी लगातार पायलट पर पैनी नज़र बनाए हैं। तो वहीं नज़रें चुनावी साल में इस बात पर भी बनी रहेंगी की सचिन पायलट की नज़रें क्या अभी भी सिर्फ कांग्रेस पर ही टिकी है।

Nothing less than a chair is acceptable! Will the pilot get command?

    follow google newsfollow whatsapp