गोविंद सिंह डोटासरा के इस बयान पर किरोड़ी मीणा ने किया ऐसा पलटवार कि सभी हंस पड़े

दरअसल गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की मंत्री और विधायक नहीं मानते. मंत्री और विधायक की जनता और ब्यूरोक्रेसी नहीं मानती. कोई इस्तीफा जेब में लिए घूम रहा है. उनके मुद्दों के लिए उनके पास समय नहीं है.

राजस्थान तक

follow google news

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आजकल बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ को छोड़ डॉ. किरोड़ी मीणा पर हमलावर रह रहे हैं. वहीं एक बयान में उन्होंने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के प्रति सहानुभूति दिखा दी. इस बयान पर किरोड़ी मीणा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सभी हंस पड़े. 

Read more!

दरअसल गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की मंत्री और विधायक नहीं मानते. मंत्री और विधायक की जनता और ब्यूरोक्रेसी नहीं मानती. कोई इस्तीफा जेब में लिए घूम रहा है. उनके मुद्दों के लिए उनके पास समय नहीं है. उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है. इन मंत्रियों के पास जाइए तो कहते हैं कि मेरी अधिकारी नहीं सुनते हैं. ये सर्कस जो बन गया. पता नहीं कौन सरकार चला रहा है कहां से चल रही है? इस सरकार की टांग कहां है, पूंछ कहां है किसी को कुछ पता नहीं है. 

इनके पीछे ED जो लगा रखी है- किरोड़ी मीणा

जब मीडिया ने सवाल किया कि गोविंद सिंह डोटासरा के सुर बदले हैं तब किरोड़ी मीणा ने कहा- बड़ी कृपा है उनकी. मैंने उनके पीछे ईडी जो लगा रखी है. हो सकता है मेरे को पटा रहे हों. हो सकता है कि पछता रहे हों...अब सोच रे हों कि बाबा की बात ऐसी मानेंगे कि आज तक जितने वोटों से जीत कर नहीं गया कोई उम्मीदवार उतने वोटों से जीत कर दौसा से जाएगा बीजेपी का उम्मीदवार. 

    follow google news