बेनीवाल Vs हरीश, 2 दिग्गज जाट नेताओं के बीच वर्चस्व की खुलेआम जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Hanuman VS Harish, who dominates?

राजस्थान तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:40 AM)

follow google news

Read more!

हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी की राजनीतिक लड़ाई 2018 विधानसभा चुनाव के साथ ही शुरू हो गई थी. जब हनुमान बेनीवाल ने तीसरी पार्टी बनाकर बायतु से मजबूत उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा और उसके बाद लगातार बायतु में सक्रिय रहने लगे. 2018 विधानसभा चुनाव में हरीश चौधरी के सामने हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने इतना मजबूती से चुनाव लड़ा कि हरीश चौधरी हारते हारते बच गए.उसके बाद से ही दोनों में लगातार विवादों का दौर जारी है. एक बार कैलाश चौधरी के साथ हनुमान बेनीवाल बायतु में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. उस समय भी हरीश चौधरी के समर्थकों ने पत्थरबाजी कर हनुमान बेनीवाल पर हमला करने की कोशिश की थी.

Hanuman VS Harish, who dominates?

    follow google newsfollow whatsapp