Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीटें ?

Opinion Poll 2024: How many seats will Congress-BJP get in Rajasthan in Lok Sabha elections?

राजस्थान तक

• 03:30 PM • 08 Oct 2023

follow google news

Read more!

फिलहाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है लेकिन प्रदेश सरकार चुनने के बाद लोग जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए भी वोट डालेंगे. इस बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए एक सर्वे ने बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों की नींद उड़ाकर रख दी है. वैसे तो बीजेपी लगातार 2 बार राजस्थान की सभी लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रही है और कांग्रेस को दोनों ही बार जीरो सीट मिली थी. लेकिन इंडिया टीवी-CNX के लेटेस्ट सर्वे में ऐसा रिपीट होता हुआ नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस राजस्थान में अपना खाता खोल सकती है. अगर राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो बीजेपी 25 में से 23 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 2 सीट आने की बात कही गई है. सर्वे ने यह भी बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में डाले जाने वाले कुल वोटों में बीजेपी-कांग्रेस का कितना शेयर होगा. 23 सीटों के साथ बीजेपी को राजस्थान में 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस को 2 सीटों के साथ 41 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं. इस हिसाब से दोनों पार्टियों के वोट शेयर में 8 फीसदी का अंतर रहने का अनुमान है.

गौरतलब है कि राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा पिछले दो लोकसभा चुनावों में देखने को मिला है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो सीट मिली थी. दोनों ही चुनाव में बीजेपी ने 25 में से 25 लोकसभा सीटें जीतीं. अब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे रिपोर्ट्स में भी बीजेपी आगे दिख रही है. हालांकि इस बार कांग्रेस अपना खाता खोलने में कामयाब हो सकती है.हालांकि अभी भी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है और कांग्रेस को सिर्फ और सिर्फ इस सर्वे के मुताबिक 2 ही सीटें मिल रही हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में लगातार दौरे हो रहे हैं। पीएम मोदी के बीते 1 साल में राजस्थान के 10 दौरे हो चुके हैं जिसका फायदा भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है। अब ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, असली नतीजे तो लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद ही पता चलेगा। आपका इस सर्वे को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

Opinion Poll 2024: How many seats will Congress-BJP get in Rajasthan in Lok Sabha elections?

    follow google newsfollow whatsapp