पुलिसवाले ने मोदी को लेकर कहे अपशब्द! भड़क गए बीजेपी के कार्यकर्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा

Pali- BJP leaders-workers got agitated after hearing abuses on Modi in Jan-Aakrosh rally!

राजस्थान तक

29 Apr 2023 (अपडेटेड: 29 Apr 2023, 04:06 PM)

follow google news

पाली में जन आक्रोश रैली में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उस वक्त भड़क उठे, जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ही अपशब्द बोल डाला. दरअसल, बीजेपी के कार्यकर्ता पाली कलेट्रेट परिसर का घेराव कर रहे थे. आरोप है कि तभी बीजेपी नेताओं को काबू करने के चक्कर में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले ने पीएम मोदी के बारे में ही अनाप-शनाप बोलना शुरु कर दिया.

Read more!

यह सुनते ही बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. मामला गरम होता देख मौके पर तैनात बाकी पुलिस वालों के भी हाथ-पांव फूल गए. मामला इस कदर बिगड़ा कि आनन-फानन में आरोपी पुलिसवाले को बुलवाकर उससे माफी मंगवाई गई.

बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के राज में कानून व्यवस्था तो पहले से ही चौपट थी और अब तो पुलिस वाले भी सरकार के दम पर खुलेआम प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, फिर अंजाम चाहे जो भी हो.

At the Jan Aakrosh rally in Pali, BJP leaders and workers got agitated when a policeman on duty spoke abusive words about the Prime Minister of the country.

    follow google newsfollow whatsapp