‘पटवारी, ग्राम सेवक तो हड़ताल पर हैं, महंगाई राहत कैंप से लोगों को राहत कैसे मिलेगी’- Shobha Chouhan

‘Patwari, village servants are on strike, how will people get relief from inflation relief camp’- Shobha Chouhan

राजस्थान तक

follow google news

Read more!

महंगाई राहत कैंप को सोजत विधायक ने जनता को भ्रमित करने वाला बताया है। विधायक शोभा चौहान ने कहा कि पिछले बजट की घोषणाएं तो पूरी हुई नहीं है। गांवों में लोग इतने परेशान हैं, उनको खारा पानी मिल रहा, बिजली रात में आती नहीं है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। विधायक ने कहा कि पटवारी, ग्राम सेवक तो हड़ताल पर हैं, महंगाई राहत कैंप से लोगों को राहत कैसे मिलेगी। ये कैंप जनता को भ्रमित करने वाला है। मैंने सरकार के सामने इतने मुद्दे उठाए लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

‘Patwari, village servants are on strike, how will people get relief from inflation relief camp’- Shobha Chouhan

    follow google news