भीलवाड़ा में गहलोत सरकार के काम पर आपस में भिड़े लोग, जानें किसे वोट करेंगे माण्डल विधानसभा के लोग

People clashed over the work of Gehlot government in Bhilwara, the mood of Mandal assembly.

राजस्थान तक

03 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 06:46 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र जहां से वर्तमान में गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं। इससे पूर्व जाट बनेड़ा से साल 1998 सुर 2003 में कांग्रेस के विधायक चुने गए थे मगर परिसीमन में बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र समाप्त हो जाने के बाद जाट 2008 में मांडल शिफ्ट हो गये। 2013 का चुनाव वे आसींद से हार गए और फिर साल 2018 में मांडल की तरफ रुख किया और दूसरी बार यहाँ से विधायक चुने गये। राजस्थान के दो बार मुख्यमंत्री रहे शिवचरण माथुर भी विधानसभा में पहली बार साल 1967 में मांडल से ही चुन कर पहुंचे थे बाद में माथुर 1971 से लगातार मांडलगढ़ विधानसभा से चुनकर आते रहे थे।

मांडल विधानसभा क्षेत्र से भैरू सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में मंत्री रहे कालू लाल गुर्जर भी साल 1990 ,93 ,2003 और 2013 के चुनाव में 4 बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव जीत चुके हैं।

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से नजदीक होने और भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के पेरा फेरी एरिया में आने के साथ यहां के विधायक रामलाल जाट के मंत्री होने से यहां विकास तो हुआ है मगर साल 2023 का विधानसभा चुनाव केवल विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा ऐसा कहना मुश्किल है चुनाव के सभी मुद्दों पर हमारे भीलवाड़ा संवादाता प्रमोद तिवारी ने मांडल के लोगों से बात की।

People clashed over the work of Gehlot government in Bhilwara, the mood of Mandal assembly.

    follow google newsfollow whatsapp