झुंझुनू में पायलट ने दिया जोरदार भाषण, नाम नहीं लिया लेकिन हर लाइन में बोला गहलोत पर हमला! देखें

Pilot’s loud speech in Jhunjhunu, did not name but attacked Gehlot in every line!

राजस्थान तक

18 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 10:47 AM)

follow google news

Read more!

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार नाम लिए बगैर कई निशाने साधे। सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में विश्वास जरूरी है। यदि विश्वास खत्म हो जाता है तो मंत्री-संतरी सब पद धरे रह जाते है। हमें विश्वास केवल भाषणों में कायम नहीं करना है। करनी में करके दिखाना है। कलम की स्याही से करके दिखाना है कि हम जो बोलते है। वो करते भी है। उन्होंने कहा कि हमने पांच सालों तक खेतों, गलियों, सड़कों और मंचों से कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचारों पर हम कार्रवाई करेंगे। अपने वादों को पूरा करने के लिए मैंने खूब चिट्ठियां लिखी। बहुत बार अनुरोध किया। लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। मैंने बताया ािा कि हमने जिनके खिलाफ भाषण देकर वोट लिया था। उस वादंे को पूरा करना होगा। लेकिन मेरे अनशन के एक हफ्ते के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए कहते है। हर गलती सजा मांगती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका संकल्प कल भी मजबूत था। आज भी मजबूत है और कल भी मजबूत रहेगा।

Pilot’s loud speech in Jhunjhunu, did not name but attacked Gehlot in every line!

    follow google newsfollow whatsapp