पूर्व डिप्टी सीएम पर कार्रवाई का पूछा सवाल तो रंधावा बोले- पार्टी में पायलट के अलावा भी कई नेता

Pilot’s time is near, one week to end the ultimatum, whose breath is up, whose is down?

राजस्थान तक

24 May 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:19 AM)

follow google news

Read more!

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा उस वक्त झुंझुला उठे, जब दिल्ली में कुछ पत्रकारों ने पूछा लिया कि रंधावा आज दिल्ली वाली बैठक में पायलट गहलोत पर भी बात हुई है क्य़ा, आखिर सचिन पायलट पर कार्रवाई कब होगी, सवाल सुनते ही रंधावा जी नाराज हो गए, कहने लगे मैं तो दिल्ली बहुत कम आता हूं, क्या राजस्थान में गहलोत पायलट के सिवा और नेता नहीं हैं, मुझ पर तो सबकी जिम्मेदारी है, मैं तो सबकी बात करता हूं सबको साथ लेकर चलता हूं। शायद प्रभारी रंधावा की बेचैनी भी इसलिए भी बढ़ रही है क्यों कि सचिन पायलट ने जो अल्टीमेटम दिया था उसकी मिय़ाद खत्म होने वाली है। बस एक हफ्ते बाद सचिन पायलट कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं, पायलट ने चेतावनी दी थी कि अगर पंद्रह दिन के अंदर उनकी तीन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पायलट फिलहाल शांत हैं, गहलोत गर्मी में दौरे कर रहे हैं, ताकि सरकार को फिर से रिपीट करवाया जा सके। लेकिन हफ्तेभर बाद सचिन पायलट जो बड़ा धमाका करने वाले हैं, वो कहीं सरकार की इन तमाम योजनाओं में पलीता ना लगा दे, लिहाजा कांग्रेस आलाकमान भी मंथन में जुटा है। सचिन को साधने के लिए कौन समाधान निकाला जाए, जिससे पार्टी भी ना टूटे और झगड़ा भी खत्म हो जाए।

Pilot’s time is near, one week to end the ultimatum, whose breath is up, whose is down?

    follow google newsfollow whatsapp