ADVERTISEMENT
आखिर क्यों नहीं हुआ मोदी की सभा में वसुंधरा का भाषण? शाह ने दी तरजीह, मोदी ने क्यों नकार दिया? आखिर क्यों कांग्रेस-बीजेपी राजस्थान में किसी को नहीं बनाना चाहती सीएम फेस?
ये सवाल इस वक्त राजनीतिक हल्कों छाए हुए हैं। जब से बीकानेर में पीएम मोदी की सभा हुई है, तब से ये चर्चा भी जोरों पर है कि आखिर पीएम मोदी की सभा में महारानी का भाषण क्यों नहीं हुआ। सभा में सीपी जोशी बोले, बीकानेर सांसद होने के नाते अर्जुन राम मेघवाल भी बोले लेकिन महारानी का भाषण नहीं हुआ। इसे लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी किसी को भी ज्यादा तवज्जो देकर पार्टी की गुटबाजी को बढ़ाना नहीं चाहती। पार्टी राजस्थान के चुनाव में पार्टी और पीएम मोदी को ही फेस रखना चाहती है। शायद ये बात पीएम मोदी भी समझते है, शायद इसलिए ही उन्होंने अपने भाषण में अपना ज्यादातर फोकस राजस्थान पर रखा और गहलोत सरकार पर निशाना साधा। कुछ दिनों पहले जब केन्द्रीय मंत्री अमित शाह उदयपुर आए और उन्होंने जिस तरीके से वसुंधरा राजे को तरजीह देकर खुद से पहले महारानी का भाषण कराया तो लगा कि शायद बीजेपी के लिए महारानी को इग्नोर करना आसान नहीं है। क्योंकि राजस्थान में पार्टी का सबसे लोकप्रिय चेहरा वसुंधरा राजे ही हैं। अमित शाह के इस तरह से वसुंधरा राजे को तरजीह देने से कहीं न कहीं महारानी के समर्थकों का कॉन्फिडेंस ऑवर कॉन्फिडेंस में बदल गया। यही वजह है कि लोगों की निगाहें बीकानेर में होने वाली पीएम मोदी की सभा पर थी कि आखिर इस सभा में महारानी को कितनी तवज्जो मिलती है। लेकिन शायद मौजूदा हालातों को पार्टी और पीएम मोदी दोनों ही भांप चुके थे। ऐसे में पार्टी में गुटबाजी न बढ़े, इसलिए महारानी का भाषण नहीं कराया गया। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने का समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनावी भंवर में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। राजस्थान में चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों में कुर्सियों को लेकर नेताओं में खींचतान है। हालांकि दोनों ही पार्टियां इस बात को सिरे से नकारती आई हैं। शायद यही वजह है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां बिना सीएम फेस के ही चुनाव में उतरेंगी। अब इस चुनावी मैदान में कौनसी पार्टी किस पर भारी पड़ेगी, ये तो चुनावी परिणाम ही बताएगा। खैर आपका इस खबर को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।
PM Modi in Bikaner: Why didn’t Vasundhara’s speech happen in Modi’s meeting?
ADVERTISEMENT
