‘Gehlot का बयान है तो उन्हें ही पता है सरकार बचाने में वसुंधरा की भूमिका थी या नहीं’- Khachariyawas

Pratap Singh khachariyawas target on Ashok gehlot

राजस्थान तक

11 May 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 11:11 AM)

follow google news

Read more!

सीएम गहलोत के बयान के बाद मचे सियासी बवंडर के बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है। दौसा सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने कहा हमारी सरकार को जब संकट आया तब मैं फ्रंटफुट पर आकर बयान दे रहा था।उस वक्त सभी 102 विधायकों ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी के मजबूत नेतृत्व पर भरोसा किया। उसकी वजह से ही सरकार बची, क्योंकि आलाकमान के दूत अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला व केसी वेणुगोपाल होटल में आकर बैठ गए थे। तब उसे हाईकमान का संदेश मानते हुए 102 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व पर भरोसा किया था।उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि सरकार उसने बचा ली। सरकार तो सोनिया गांधी व राहुल गांधी के चेहरे पर बची थी। उनके नेतृत्व के कारण ही 102 विधायक एकजुट रहे थे ये बहुत बड़ी बात है। आलाकमान के दूत होटल में बैठे रहे और पार्टी नेतृत्व ने जो हिम्मत दिखाई उसकी बदौलत सरकार बच गई।सियासी संकट के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सरकार बचाने का सीएम गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर मंत्री खाचरियावास ने कहा उनकी भूमिका थी या नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री का बयान आया है उन्हीं की जानकारी में होगा।

Pratap Singh khachariyawas target on Ashok gehlot

    follow google newsfollow whatsapp