Pratapgarh: बीजेपी की आंधी में उड़ जाएगा मंहगाई राहत वाला कैंप ?

Pratapgarh: Will the relief camp fly away in the storm of BJP?

राजस्थान तक

28 Apr 2023 (अपडेटेड: 28 Apr 2023, 10:33 AM)

follow google news

प्रतापगढ़ में गुरुवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश सभा हुई. इस दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को संस्कृति और धर्म विरोधी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साम्प्रदायिकता के नाम पर लोगों का भड़काने का काम किया. जिससे राजस्थान आग में जल रहा है. उन्होंने कहा कि राहत शिविरों के नाम पर जनता को ऐसी गर्मी में बुलाकर पंजीयन के नाम पर आहत किया जा रहा है सभा के बाद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. शेखावत ने कहा कि आज महिलाओं के साथ सबसे अधिक उत्पीड़न के मामले राजस्थान में होते हैं, उन्होंने गहलोत सरकार को अंधी सरकार बताया. कोरोना के बाद में तेल के भाव बढ़े, डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ गई. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम घटाने के बाद भी राजस्थान में दाम कम नहीं हुए हैं. आस-पास के सीमावर्ती राज्यों ने टैक्स घटाया. लेकिन राजस्थान सरकार ने डीजल पेट्रोल पर टैक्स नहीं घटाया. आज राजस्थान में सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल हैं.

Read more!
    follow google news