एक बार फिर विवादित बयान दे गए धारीवाल, सचिन पायलट के कमबैक से राजस्थान की सियासत में हलचल!

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर से विधायक शांति कुमार धारीवाल ने स्पीकर से बात करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

राजस्थान तक

27 Jul 2024 (अपडेटेड: 27 Jul 2024, 06:03 PM)

follow google news

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर से विधायक शांति कुमार धारीवाल ने स्पीकर से बात करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं उन्होंने बोलते हुए बार-बार गालियों का इस्तेमाल किया. धारीवाल ने स्पीकर के साथ सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. दरअसल, जब शांति धारीवाल जब बोल रहे थे, तब आसन पर सभापति कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा थे. उन्होंने समय की कमी का हवाला देकर शांति धारीवाल को अपनी बात खत्म करने को कहा था. जिसके जवाब में धारीवाल ने उनसे 5 मिनट और मांगे, लेकिन सभापति ने ये कहते हुए मना तक दिया कि सदन में बोलने वालों की अभी लंबी लिस्ट है.

Read more!

जिसके बाद धारीवाल ने उनसे कहा कि कोटा के ही हो, ना कोटा नहीं मिलेगा. तभी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. जिस पर सदन में बैठे तमाम सदस्य हंस पड़े, लेकिन धारीवाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब उनकी जमकर फजीहत हो रही है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब विवादित बयानों के चलते धारीवाल चर्चा में हैं. इससे पहले भी सरकार में रहते हुए उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास रहे इस दिग्गज नेता ने बढ़ते महिला अपराध का जवाब देते हुए राजस्थान को 'मर्दों का प्रदेश' बता दिया था. जिस पर खूब बवाल भी हुआ और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इसे कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा बनाकर जमकर भुनाया.

 

    follow google newsfollow whatsapp