उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री बड़े दांव की तैयारी में, किरोड़ीलाल मीणा के बाद दौसा से बनेगा नया मंत्री?

राजस्थान में 5 सीट देवली-उनियारा, दौसा, चौरासी, खींवसर और झुूंझूनु विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू होती नजर आ रही है. हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मीं बढ़ी हुई है.

न्यूज तक

• 02:20 PM • 03 Aug 2024

follow google news

राजस्थान में 5 सीट देवली-उनियारा, दौसा, चौरासी, खींवसर और झुूंझूनु विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू होती नजर आ रही है. हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मीं बढ़ी हुई है. वहीं, दौसा सीट की बात करें तो बीजेपी को पहले ही झटका लग गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा देने के बाद से ही तल्ख तेवर अपना रखे हैं. ऐसे में बीजेपी इस क्षेत्र में किसके भरोसे चुनाव प्रचार करेगी, यह बड़ा सवाल है. हालांकि खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर इन 5 सीटों की जिम्मेदारी रहेगी. 

Read more!

उपचुनाव की आहट के बीच दौसा में 4 अगस्त को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा है. लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर के जन्मदिन पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम आएंगे. इस बीच एक नई सिसासी चर्चा जोरों पर है.

इस प्रस्तावित कार्यक्रम के बीच चर्चा है कि दौसा में किसी विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. इसे लेकर राजस्थान तक ने लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर से खास बातचीत की. उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी सावन के महीने में प्रोग्राम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुझे आशीर्वाद देने के लिए दौसा आ रहे हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्वी राजस्थान को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुशखबरी देकर जाएंगे तो लालसोट विधायक इस सवाल को टाल गए. जब उनसे एक बार फिर पूछा गया कि क्या दौसा को मंत्री मिलने वाला है तो इस सवाल को भी विधायक डूंगरपुर हंसते हुए बोले कि ऐसा कुछ नहीं है. 

    follow google newsfollow whatsapp