Rajasthan: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी जूते लेकर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके पीछे हाथों में चप्पल लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बाबूलाल खराड़ी का वीडियो उदयपुर के कोटडा इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने के लिए बाबूलाल खराड़ी घने जंगल के बीच नदी पार करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने कोटडा के नयावास में जा रहे थे. पगडंडी वाला रास्ता होने से मंत्री पैदल ही निकल गए. इस दौरान रास्ते में नदी पार करना पड़ा. जहां मंत्री हाथों में जूते लिए हुए नाला पार करते हुए दिखे. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटडा के कई गांव ऐसे हैं.जो की आधारभूत सुविधाओ से वंचित हैं.
ADVERTISEMENT