Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले की ये खौफनाक कहानी जिसकी चर्चा होते ही लोग कहने लगते हैं...घनघोर कलियुग आ गया है. जिस पति के साथ 7 फेरे लेकर सात जन्मों के साथ की कसमें खाई उसकी की हत्या कर शव को बेडबॉक्स में बंद कर उसकी लंबी उम्र के लिए पत्नी ने व्रत किया. सज-संवरकर श्रृंगार करके उसी बेड पर बैठकर खीर-पूड़ी खाई. ये सब दो बच्चों की मां ने क्यों किया? आखिर पति के साथ क्या हुआ था? उस घर में पति के सो जाने के बाद क्या होता था. हत्या की रात पति ने ऐसा क्या देखा? पढ़िए राजस्थान की क्राइम सीरीज में...
ADVERTISEMENT
मामला 30 मई, 2022.. भरतपुर का नोह गांव, जहां का रहने वाला पवन अपनी शादी के 7 साल बाद अचानक घर से गायब हो जाता है. 6 साल का बेटा और 4 साल की बेटी रोज अपनी मां और पवन की पत्नी रीमा से पूछते थे. मम्मी-मम्मी, पापा कब आएंगे. इधर जवान बेटे के अचानक गायब हो जाने से उसके पिता बदहवास हो जाते हैं. दिनभर बेटे को पूरे गांव और शहर में ढूंढते. कोई खबर नहीं मिलती तो रात को नींद भी नहीं आती और पवन के पिता रात भर बेचैन घूमते रहते थे कि तभी एक रोज रात के वक्त.. बेटे के कमरे की लाइट जलती है. पिता कमरे के पास जाते हैं और कमरे के अंदर जो दिखा वो देखकर उनका दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. उनकी बहु और पवन की पत्नी पवन के दोस्त भागेंद्र के साथ लेटी हुई थी.. वो भी आपत्तिजनक स्थिति में. उन्होंने कमरे को बाहर से बंद किया और फौरन पुलिस को फोन कर दिया.. कहा कि.. आप जल्दी आ जाइए, मैं जानता हूं मेरे बेटे को किसने गायब किया है. इधर फोन कटा उधर कमरे के अंदर से आवाज़ आती है.. दरवाजा खोल बुढ्ढे, नहीं तो तेरा भी वही हाल करेंगे जो तेरे बेटे का किया है.
भागेन्द्र की धमकी ने पवन के पिता हरिप्रसाद को यकीन दिला दिया कि हो न हो उसके बेटे को गायब करने के पीछे भागेन्द्र और रीमा का ही हाथ है. हालांकि तब तक पुलिस ये मानने को तैयार नहीं थी.. इसी बीच बवाल होता है.. पवन के घरवाले भागेंद्र जो उनकी बहु के साथ सो रहा था उसे मारपीट करके भगा देते हैं.. इधर बवाल के बाद रीमा भी अपने मायके, कानपुर चली गई. इसी बीच पवन की बहन को भी मामले की जानकारी मिल गई और वो पवन और रीमा के कमरे की तलाशी लेने पहुंच जाती है. और उसे बिस्तर के नीचे दबाकर रखी एक रजाई में खून लगा हुआ दिख जाता है. अब पुलिस के सामने बड़ा सबूत आ चुका था. पुलिस ने तुरंत रीमा को कानपुर से और भागेंद्र को दिल्ली से पूछताछ के लिए भरतपुर बुला लिया. पहले तो दोनों ही इस पूरे कांड से अनजान बन रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की भागेंद्र और रीमा ने सब उगल दिया.
ADVERTISEMENT