हाथरस घटना के आरोपी 'भोले बाबा' का राजस्थान कनेक्शन, दौसा में पटवारी से साथ क्या था रिश्ता?

Hathras Stampede Rajasthan Connection: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई भगदड़ में अब तक करीब 121 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. सत्संग आयोजित करवाने वाले बाबा नारायण साकार शिव हरि को पुलिस लगातार खोज रही है. 

राजस्थान तक

follow google news

Hathras Stampede Rajasthan Connection: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई भगदड़ में अब तक करीब 121 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. सत्संग आयोजित करवाने वाले बाबा नारायण साकार शिव हरि को पुलिस लगातार खोज रही है. भोले बाबा ऊर्फ नारायण साकार शिव हरि का राजस्थान कनेक्शन सामने आया है. राजस्थान के पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन पटवारी से बाबा का कनेक्शन है. 

Read more!

हर्षवर्धन पटवारी राजस्थान JEN पेपर लीक मामले का आरोपी है, पुलिस पटवारी हर्षवर्धन को नेपाल भागने से पहले गिरफ्तार कर चुकी है. जब एसओजी की टीम ने हर्षवर्धन के जयपुर, दौसा और भरतपुर में करीब 12 ठिकानों पर दबिश दी तब इन्हीं में से एक था दौसा में आगरा रोड पर गोविंद देवजी मंदिर के सामने एक आश्रम. इस आश्रम की जमीन हर्षवर्धन के नाम पर निकली. बताया जा रहा था कि यहां भोले बाबा हर 4 महीने में दरबार लगाते थे. बाबा का यहां अस्थायी रूप से दरबार लगता था और हर्षवर्धन इसी आश्रम में आया-जाया करता था. आश्रम से पेपर लीक से जुड़े दस्तावेज भी मिले थे. फरवरी में एसओजी की रेड के बाद बाबा नारायण हरि यहां नहीं आए. 

बताया जा रहा है कि पेपर लीक का आरोपी भी बाबा का भक्त था. जयपुर-आगरा हाईवे के पास गोविंद कॉलोनी में स्थित इस अस्थायी आश्रम के गेट पर बाबा का बोर्ड लगा रहता था. इसपर लिखा था नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार हो. पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन भी बाबा का भक्त था. 


 

    follow google news