Rajasthan Election 2023: कैसे मिलेगा उम्मीदवारों को टिकट, कौन होगा पहली पसंद? डोटासरा ने दिए ये जवाब

Rajasthan Election 2023: How will candidates get tickets, who will be the first choice? Dotasara gave these answers

राजस्थान तक

• 09:07 AM • 20 Aug 2023

follow google news

Read more!

राजधानी जयपुर में शनिवार को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि केवल जिताऊ व्यक्ति को ही टिकट दिया जाएगा. टिकट वितरण में यही सबसे बड़ा क्राइटेरिया होगा. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि उम्मीदवारों की सूची कब तक जारी होगी तो सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा.

इसके अलावा मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कैसे उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद रहे. इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर और कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रक्रिया को लेकर गहन चर्चा हुई.राजस्थान में विधानसभा को अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे हैं कि अब उनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं लेकिन शनिवार को कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में एक बार फिर से गहलोत और पायलट की कुर्सियों की दूरी पर एक बार फिर से लोगों को ये कहना का मौका दे दिया कि क्या वाकई इनके बीच की दूरियां कम हुई हैं। हालांकि इसे लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने जो स्पष्टीकरण दिया वो लोगों को हजम हो नहीं रहा है, आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

Rajasthan Election 2023: How will candidates get tickets, who will be the first choice? Dotasara gave these answers

    follow google newsfollow whatsapp