ADVERTISEMENT
Supriya Shrinate got angry at journalist: राजस्थान (rajasthan news) में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान तक के शरत कुमार उनसे सवाल करते दिख रहे हैं. वे नौकरियों के वादे, 25 लाख का बीमा, सचिन-पायलट के मिले या दिल भी मिले समेत कई सवालों पर उलझीं और फिर भड़कने भी लगीं.
चिरंजीवी योजना के आंकड़े पर भड़कीं
सुप्रिया ने 25 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के 25 की चर्चा करते हुए उसकी तारीफ करने लगीं और कहा कि उसे अब 50 लाख करने की गारंटी दी गई है. ऐसे में सवाल किया गया कि 25 लाख वाले बीमा का लाभ कितने लोगों ने लिया है… वो बता नहीं पाईं. जब ये कहा गया कि वे इसका डेटा कब तक दे पाएंगी तो वे भड़क गईं.
Supriya Shrinate Exclusive Interview
यह भी पढ़ें:
सिलेंडर के सवाल पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं- आप अपनी आवाज नीचे रखिए, मैं ऊपर रखूंगी
ADVERTISEMENT