Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और देश में भी लोकसभा चुनाव के 2 ही चरण बाकी हैं, उसके बाद ये साफ हो जाएगा कि देश में किसकी नई सरकार बनेगी. 7 में से 5 चरण का मतदान हो चुका है. इस बीच राजस्थान को लेकर फलौदी सट्टा बाजार से चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है.
ADVERTISEMENT
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में 5-6 सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी को फलौदी का सट्टा बाजार 19-20 सीटें दे रहा है. जबकि कांग्रेस के खाते में 5-6 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि पहले फलौदी का सट्टा बाजार बीजेपी को 17 सीटें दे रहा था. लेकिन लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद अब फलौदी का सट्टा बाजार बीजेपी को 19-20 सीटें दे रहा है.
कांग्रेस के खाते में कितनी सीटें?
फलोदी सट्टा बाजार में सट्टेबाजी की दरें उम्मीदवार की जीत या हार की संभावना, उनकी सार्वजनिक छवि, चुनावी रैलियों में देखे गए समर्थन, पार्टी की स्थिति और जाति-आधारित समर्थन से प्रभावित होती है. सट्टा बाजार की मौजूदा दरें पांच चरणों के मतदान के बाद के हिसाब-किताब को दिखा रही हैं. चुनाव के अभी दो और चरण बचे हुए हैं. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा ये दरें बदल सकती है. सट्टे में जिसका भाव ज्यादा होता है उसका चांस कम और जिसका भाव कम उसका चांस ज्यादा होता है. जानकारी के अनुसार इन दिनों फलोदी के सट्टा बाजार की दुकानों पर ताला है. इसलिए हर सीट के भाव क्या चल रहे हैं, ये जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है उसमें कांग्रेस के खाते में 5-6 सीटें जाती दिख रही हैं.
ADVERTISEMENT