आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार संभाल लिया है. लेकिन उनके स्वागत कार्यक्रम से पहले कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी का ध्यान उसी तरफ चला गया है. राठौड़ के कार्यक्रम से पहले बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री को गुस्सा आ गया. एयरपोर्ट पहुंचे यह मंत्री सुरक्षाकर्मियों से गुस्से में कि हम सब मंत्री है. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो है भजनलाल सरकार में कैबिनेट में गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत का.
ADVERTISEMENT
जब मंत्री और पदाधिकारी जयपुर एयरपोर्ट पर नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत के लिए पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिली. इसी बात पर मंत्री गुस्सा हो गए और सुरक्षाकर्मियों से उलझ भी गए.
सुरक्षाकर्मी नहीं माने तो उन्होंने कहा कि हम सब मंत्री है, सभी अंदर जाएंगे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनकी एक ना सुनी और इसके बावजूद मंत्री को एयरपोर्ट के भीतर जाने से रोक दिया. इसके बाद झल्लाए मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को खूब-खरी खोटी सुनाई.
मुख्य सचेतक की बारी आई तो उन्हें भी रोका
हालांकि कुछ पदाधिकारी मंत्री जोराराम कुमावत को मनाने उनके पास भी गए और हाथ जोड़कर उनसे निवेदन भी किया. लेकिन मंत्री फिर भी नहीं माने. इसके बाद अंदर नहीं जाने पर अड़ गए और बाहर ही एक कोने में नए प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार करने लगे. इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर और राज्यमंत्री केके बिश्नोई वहीं खड़े पूरा मांजरा देख रहे थे, लेकिन जब उनकी अंदर जाने की बारी आई तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भी रोक दिया. फिर क्या था मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी नाराज हो गए और एयरपोर्ट से वापस बीजेपी मुख्यालय निकल गए.
ADVERTISEMENT