ADVERTISEMENT
वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के लीक मामले में अब बाबूलाल कटारा के बाद उसके बेटे डॉ. दीपेश कटारा और उसके दोस्त गौतम कटारा पर भी एस ओजी ने शिकंजा कसा है। पूछताछ के बाद ए्स ओजी इन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है। खास बात ये है की कटारा की आरपीएस सी में नियुक्ति 3 साल पहले हुई । जानकारी के मुताबिक कटारा ने अपने परिचितों के नाम करोड़ो का इंन्वेस्टमेंट किया है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक कटारा ने शेर सिंह मीणा के साथ 60 लाख नहीं करोड़ो में किया था सौदा।साथ ही जब कटारा को लेकर एस ओजी डूंगरपुर पहुंची तो 51 लाख नगदी और सोने के जेवर जब्त किये।
Rajasthan paper leak Update, babulal katara case
ADVERTISEMENT