‘गहलोत ने दी आलाकमान को नसीहत! दिल्ली में लंबी बैठकें खत्म हों’ !

Rajasthan Political update

राजस्थान तक

• 06:14 AM • 16 Jun 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी योजनाओं से वापस सरकार रिपीट करने का दम भर रहें है लेकिन हकीकत में देखें तो उन्हीं के कई मौजूदा विधायक चुनाव हार रहे हैं. यह हम नहीं कह रहें बल्कि खुद सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने यह बात स्वीकार की है. सीएम ने कहा कि एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं. इसलिए हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो. क्योंकि चुनाव में जीतना है तो केवल जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए तब हम जीतेंगे.जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में गुरुवार को यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में राहुल गांधी ने उन्हें कहा कि खाली योजनाओं से काम नहीं चलता है, बल्कि विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का कैसा व्यवहार है. क्षेत्र में जीतने की क्षमता है या नहीं. क्योंकि 100 सीटों पर तो वैसे ही हम चुनाव हारे हुए हैं, वो खाली पड़ी है. इसलिए इस बार तैयारी भी करो. उन्होंने कहा कि यदि टिकट नहीं मिले और इच्छा पूरी नहीं हो तब हाईकमान का फैसला मानते हुए उस वक्त दिल पर पत्थर रखकर राजनीति में आगे बढ़ो तभी कामयाब होंगे.

Rajasthan Political update

    follow google newsfollow whatsapp