Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पर अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप, कह डाली बड़ी बात

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत भजनलाल सरकार पर लगातार हमलावर है. वह लगातार युवाओं, महिलाओं समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. अब उन्होंने ट्वीट कर भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

राजस्थान तक

10 Jul 2024 (अपडेटेड: 10 Jul 2024, 08:36 AM)

follow google news

Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत भजनलाल सरकार पर लगातार हमलावर है. वह लगातार युवाओं, महिलाओं समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. अब उन्होंने ट्वीट कर भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. गहलोत ने सोमवार को राज्य की भाजपा  सरकार पर लोगों को जयपुर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे अलोकतांत्रिक तरीके नहीं अपनाने चाहिए.

Read more!

कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कई युवाओं ने उनसे संपर्क किया है  और कहा कि वे बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, राजीव गांधी युवा मित्र की बहाली जैसे मुद्दों पर जयपुर में विरोध  प्रदर्शन करना चाहते हैं. लेकिन प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं दे रहा है.

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में कहा, "विरोध प्रदर्शन के लिए आरक्षित शहीद स्मारक से भी बल प्रयोग करके  उन्हें बार-बार खदेड़ा जाता है. यह सही नहीं है."उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण विरोध करना लोगों का अधिकार है. उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है. मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे अलोकतांत्रिक तरीके न अपनाएं और लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने दें.

    follow google newsfollow whatsapp