‘मुफ्त बिजली के सपने दिखाकर राजस्थान को अंधेरे में धकेल दिया’ – वसुंधरा राजे

‘Rajasthan pushed into darkness by showing dreams of free electricity’ – Vasundhara Raje

राजस्थान तक

• 02:45 PM • 26 Aug 2023

follow google news

Read more!

राजस्थान में बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल है। पूरे राजस्थान में जहां लोग इसे लेकर आंदोलित हैं वहीं विपक्ष भी गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तत्कालीन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने 2013 तक तीनों डिस्कॉम पर 78,000 करोड़ रु का घाटा छोड़ा था। मैंने सुराज संकल्प यात्रा में जनता से वादा किया था के 22 से 24 घंटे उन्हें क्वालिटी बिजली उपलब्ध करवाउंगी। इस हेतु 62,000 करोड़ रू का डिस्कॉम का ऋण हमारी सरकार ने अपने ऊपर ले लिया था। परिणामस्वरूप डिस्कॉम का घाटा जो प्रतिवर्ष 15,000 करोड़ रू की रफ़्तार से बढ़ रहा था उसे मैं कम करके 4000 करोड़ रू पर प्रतिवर्ष पर लेकर आ गई थी। लेकिन आज वापस डिस्कॉम 90,000 करोड़ रू से ज़्यादा के क़र्ज़े में डूब गया है जिससे प्रदेश कि विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इसके बाद अपने अगले ट्वीट में महारानी ने कहा कि आज राजस्थान में बिजली विभाग अति कुप्रबंधन का शिकार है। सरकार के पास कोयला खरीद और बिजली खरीद का रोडमैप नहीं है। उपभोक्ताओं का काम बिना रिश्वत नहीं हो रहा। महीनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। सप्लायर्स को बकाया भुगतान नहीं हो रहा। ख़राब वोल्टेज के कारण हज़ारों की तादाद में किसानों की बिजली मोटरें जल रही हैं। हमारे समय बिजली इतनी सुचारू रूप से मिलती थी कि लोगों ने इन्वर्टर पैक करके रख दिए थे। ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायत का तीन दिन में समाधान हो जाता था। नया बिजली कनेक्शन सप्ताह भर में मिल जाता था। ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वालों के खाते में सीधा RTGS से पेमेंट समय पर हो जाता था। आज कांग्रेस राज में संपूर्ण प्रदेश में आमजन, किसान और औद्योगिक फैक्ट्रियां बिजली कटौती से परेशान है। क्योंकि इस सरकार ने मुफ्त बिजली के सब्जबाग दिखाकर राजस्थान को विद्युत अराजकता एवं अंधेरे में धकेलने का काम किया है। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से प्रदेश में मानसून की बेरुखी के कारण बिजली संकट गहराया हुआ है। बिजली की कमी के चलते शहरों, कस्बों और गांवों में 4 से 5 घंटे तक कटौती की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर्स और टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं। कई इलाकों में लाइन में फॉल्ट होने के कारण 2 दिनों से बिजली गुल है। लोग जब इसकी शिकायत बिजली ऑफिस पर करते हैं तो लाइनमैन के हड़ताल पर होने की बात कही जाती है। जिसने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। क्या आपके यहां बिजली आपूर्ति की समस्या है। कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

‘Rajasthan pushed into darkness by showing dreams of free electricity’ – Vasundhara Raje

    follow google newsfollow whatsapp