Rajendra Gudha Update: चुनाव से पहले गुढ़ा के खुलासे का क्या होगा अंजाम ?

Rajendra Gudha Update: What will be the result of Gudha’s disclosure before the elections?

राजस्थान तक

• 04:30 PM • 24 Jul 2023

follow google news

Read more!

दिवाली आने में अभी करीब 4 महीने का वक्त बाकी है, और इतना ही वक्त बाकी है राजस्थान विधानसभा चुनाव आने में भी.. लेकिन शेखावटी के लाल ने मानो आज ही दिवाली मना ली। जयपुर में विधानसभा के बाहर मंत्री से पूर्व मंत्री हुए राजेन्द्र गुढ़ा ने आज ऐसे-ऐसे बम फोड़े जिसके धमाके अभी दूर तक जाने हैं। और इनके निशाने पर रहा पूरा का पूरा गहलोत गुट।आपको बताएं कि जयपुर में विधानसभा के ठीक बाहर देश भर की मीडिया के सामने राजेन्द्र गुढ़ा किसी और कि नहीं सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ ही झंडा बुलंद कर रहे थे और पूरा देश ये ड्रामा देख रहा था। और राजेन्द्र गुढ़ा लाल डायरी वाली जो फिल्म रिलीज करने वाले थे वो रिलीज तो नहीं हुई लेकिन गुढ़ा ने इसका अच्छा-खासा ट्रेलर दिखा दिया। राजेन्द्र गुढ़ा ने आज जो कहा है उससे राजस्थान की राजनीति में अब तक का सबसे बड़ा बवाल मचने वाला है। राजेन्द्र गुढ़ा के धमाकों से आज न सिर्फ गहलोत बल्कि उनका पूरा कुनबा हिल चुका है। और ये तो बस ट्रेलर है, राजेन्द्र गुढ़ा ने ऐलान किया है कि वो पूरी फिल्म विधानसभा में गहलोत सरकार के सामने दिखाएंगे। आज तो कोशिश पूरी थी लेकिन गुढ़ा पांव रगड़ते रह गए और स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें सदन से बाहर करवा दिया। गुढ़ा का तो ये भी आरोप है कि शांति धारीवाल, महेश जोशी और कई मंत्रियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट भी की है। ये लाल डायरी का खौफ हीं है जिससे डरकर पूरी की पूरी गहलोत सरकार ने उन्हें धक्के मारकर सदन से बाहर निकाल दिया।

अब आपके साथ-साथ हमें भी इंतजार है कि गुढ़ा कब और कैसे ये लाल डायरी वाली फिल्म दिखाते हैं।

Rajendra Gudha Update: What will be the result of Gudha’s disclosure before the elections?

    follow google newsfollow whatsapp