ADVERTISEMENT
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट को हनुमान बताया है, राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन का अब पायलट ही दहन करेंगे। बीजेपी की ओर से पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे जन आक्रोश अभियान के तहत झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश महाघेराव में राजेंद्र राठौड़ ने ये बयान दिया। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि खेतड़ी की सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का वो बयान- कि मैं जब बोलता हूं तो धुआं निकाल देता पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पायलट के साथ रहने वाले लोगों ने अब उन्हें हनुमानमजी की तरह उनकी शक्ति को याद दिला दी है। अब वो धुआ निकालेंगे। धुआं निकालने से पहले आग भी लगानी पड़ती है। इसलिए कांग्रेस सरकार का दहन खुद सचिन पायलट करेंगे। इससे पहले राठौड़ ने लंका जाने से पहले हनुमान-जामवंत संवाद और इस संवाद के बाद हनुमान जी को याद आई शक्ति की कहानी भी सुनाई। उन्होंने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने सीएम से पूछा कि ये बात सार्वजनिक की जाए कि एक मामूली से सांख्यिकी अधिकारी को किसके कहने पर आरपीएससी का सदस्य बनाया गया, जिसे एक चीफ सेकेट्री के बराबर सुविधाएं और वेतन मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूलाल कटारा, हर 15 दिन से सीएम निवास आता-जाता था, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर से लेकर आरएएस की परीक्षा तक, सभी में बाबूलाल कटारा मुख्य भूमिका में था, जो जांच का विषय है। राठौड़ ने एक बार फिर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर हमला बोला और कहा कि हमारे मित्र बोलते है कि मेरे घर आरएएस पैदा होते है। तो मैं पूछना चाहता हूं कि लिखित परीक्षा में 100 में से 44 नंबर और इंटरव्यू में 100 में से 80 नंबर आने का खेल कौन सा है। राठौड़ ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के सपनों को लूटने का काम किया है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मौके पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान को भी दोहराते हुए गुढ़ा की बात को सच करार दिया। राठौड़ ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस में रायशुमारी चल रही है। जिसमें उनके ही विधायक बोल रहे है कि किससे क्या बात करें। इस राज में तो हर मंत्री चोटी से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार का ये प्रमाण वो नहीं दे रहे, बल्कि खुद कांग्रेस के विधायक और मंत्री ही दे रहे हैं।
Rajendra Singh Rathore in jhunjhunu
ADVERTISEMENT
