रविंद्र भाटी ने डांस पर गोविंद सिंह डोटासरा की फिर ले ली चुटकी, दे दी कमर दर्द वाली नसीहत

रविंद्र भाटी ने राजस्थान तक से खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं तो युवा हूं. घूमने-फिरने और नाचने कूदने की मेरी उम्र है.

राजस्थान तक

15 Apr 2024 (अपडेटेड: 15 Apr 2024, 09:12 PM)

follow google news

चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस काफी चर्चा में रहता है. हाल में एक बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर चुनावी रैली में गोविंद सिंह डोटासरा ने माहौल देख ठुमका लगा दिया. उनका गमछे वाला डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Read more!

इधर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने नामांकन रैली में गोविंद सिंह डोटासरा के डांस पर चुटकी ले ली. भाटी ने कहा कि मैं तो समझा आप बड़े लीडर हैं. युवाओं को कई ढंग का संदेश देंगे, लेकिन आप अजरक (गमछा) लेकर नाच रहे हो. मंच पर ठुमके लगा रहे हो, क्या जनप्रतिनिधि का यह काम है? इसके जवाब में डोटसरा ने भी कहा कि रविंद्र भाटी भी नाइट पार्टियों में डांस करते हैं. 

Video: बाड़मेर में गोविंद सिंह डोटासरा ने गमछा घुमाकर किया डांस, ये सब देख लोग झूम उठे

रविंद्र भाटी ने फिर किया पलटवार

इधर रविंद्र भाटी ने राजस्थान तक से खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं तो युवा हूं. घूमने-फिरने और नाचने कूदने की मेरी उम्र है. आप इस उम्र में नाचो मत, कमर में दर्द पड़ जाएगा. इसलिए आपकी चिंता है. बाकी आप नाचो आप स्वतंत्र हो. 

    follow google newsfollow whatsapp